Tourist Places in Kashmir (कश्मीर में पर्यटक स्थल)
कश्मीर जिसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है इस राज्य को प्राकृतिक की सुंदरता भरपूर मिली है यूँ ही नहीं इससे स्वर्ग कहा जाता है इस जगह को देखने के लिए भारत से ही नहीं बल्कि पुरे दुनिया से पर्यटक इस की खूबसूरती देखने आते हैं।
कश्मीर जहाँ चरों तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ियां हरी भरी जंगलें खूबसूरत घाटियां चम चमाती झीलें इस जगह को सबसे खूबसूरत बनाती हैं। यहाँ मौजूद वुलर झील जिसका पानी सबसे मीठा होता है।
अगर आप कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आप को कश्मीर में मौजूद 20 ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं। जहा आप जा सकते है और इन जगहों का आनंद ले सकते हैं।
इस ब्लॉग में हम Top 20 Popular Tourist Places in Kashmir के बारे में बता रहे हैं जिन जगहों की जानकारी नीचे दी गई है :-
1.Dal Lake (डल झील)
जम्मू और कश्मीर में मौजूद डल झील श्रीनगर की बहुत ही मशहूर और खूबसूरत झील है। जिसकी लम्बाई – 7.44 KM, चौड़ाई – 3.5 और गहराई 20ft है, यह झील कश्मीर की दूसरी सबसे खूबसूरत झील है। इस झील में 2 आइलैंड मौजूद हैं Sona land और Rupa land जिन्हे चार चिनार भी कहा जाता है। इस झील में आपको Sikara HouseBoat और Floating market देखने को मिलेगा। जिसका आनंद आप ले सकते हैं ठंडी में यहाँ की तापमान -11० C हो जाती है, जिसके कारण यहाँ की झील जम जाती है, और जमने के बाद भी यह खूबसूरत दिखती है।
यहाँ आने का सबसे अच्छा मौसम जून से अगस्त तक का होता है। इस मौसम में आप अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ फ्लोटिंग मार्किट का मज़ा ले सकते हैं और यहाँ के हाउस बोट में रह सकते हैं।
2. Shalimar Bagh (शालीमार बाग़)
Dal lake से 3 km की दुरी पर मौजूद और 31 एकड़ में फैला। यह बाग़ एक मुग़ल गार्डन है, जिसका निर्माण मुग़ल बादशाह जहाँगीर ने अपने बेगम नूरजहाँ के लिए सन 1619 में कराया था। Shalimar बाग़ को Crown Of Shrinagar भी कहा जाता है। शालीमार का मतलब होता है (प्रेम का निवास ) शालीमार बाग़ Persian Style Of Architech से Inspire है । यहाँ की खुबसूरती आप को मोह लेगी, यहाँ मौजूद तरह तरह के फूल और फ़ौवारे आपको अपने ओर आकर्षित करने का को कसर नहीं छोड़ेंगी । यहाँ का नज़ारा बहुत ही ख़ूबसूरत होती है ।
यहाँ देश विदेश के लोग इसकी ख़ूबसूरती को देखने आते हैं और इस बाग़ का आनंद लेते हैं
3.Gulmarg (गुलमर्ग)
गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित, यह hill station बेहद खूबसूरत और आकर्षक है, यहाँ मौजूद बर्फ़ से ढाकी पहाड़ की चोटियाँ हरे भरे घास के मैदान देवदार के पेड़ और घाटियाँ गुलमर्ग को आकर्षक का केंद्र बनाती हैं । गुलमर्ग की तुलना अक्सर जन्नत से की जाती है। गुलमर्ग में किसी भी मौसम में जाया जा सकता है। सर्दियों में आप स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग, पहाड़ी स्कीइंग जैसी गतिविधियां कर सकते हैं। यह शहर पहाड़ों से घिरा हुआ है,
यहाँ आप केबल कार से एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी पर जा सकते हैं। यहाँ गोंडल से सवारी एक अनूठा अनुभव होता है ।
4. Sonmarg (सोनमर्ग )
सोनमर्ग लद्दाख का प्रवेश द्वार है, 2,740 मीटर की उचाई पर स्थित, यह हिल स्टेशन कैम्पिंग का आनंद लेने वालों के लिए बहुत ही अच्छी जगह मानी जाती है ।सोनमर्ग हरे भरे और सुरम्य घाटियां और बर्फ से ढकी चोटियों के लिए जाना जाता है। इस घाटी से बहती सिंध नदी बहुत ही खूबसूरत दिखती है। यहाँ 1 km लम्बी में मौजूद विशनसर झील सर्दियों में जम जाती है। आप यह मौजूद थाजीवास ग्लेशियर जाकरआइस स्कीइंग का अनुभव करने के लिए आइस स्कूटर किराये पर ले सकते हैं ।आप सुटकरी पूल पर व्हाइट वाटर रिवर राफ्टिंग भी कर सकते हैं ।
सोनमर्ग केवल गर्मियों के मौसम में ही जानी चाहिए। क्यूँकि यहाँ सर्दी बहुत अधिक पड़ती है और भारी बर्फ़बारी और हिमस्खलन का खतरा बना रहता है ।
5.Yusmarg (युस्मार्ग)
युस्मार्ग यह गुलमर्ग से लगभग 2 घंटे (90) km दुरी पर है l यह अपने घास के चारगाहों और घने जंगलों के लिए जाना जाता है l बर्फ से ढकी पहाड़ियाँ इसे आकर्षक बनाती है, 2,712 मीटर की उचाई पर स्थित यह युस्मार्ग काफी सुन्दर दिखता है l युस्मार्ग में जंगली फूलों से भरे घास के मैदान और इसके चारो ओर सरपट दौड़ते टट्टू बहुत ही अनोखा अनुभव देती है l यह की नदियों को आप पैदल पार कर सकते हैं lआप यहाँ रात भी बिता सकते हैं l यहाँ का सुनहरा सूर्योदय देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है यहाँ l रहने के लिए आप कॉटेज ले सकते हैं, जिसे यहाँ की पर्यटन विभाग द्वारा चलाया जाता है l युस्मार्ग में कई तरह के ट्रैकिंग मार्ग है ट्रैकर्स यहाँ से टाटा कुटी और सांग सफ़ेद की पर्वत चोटियों तक जा सकते हैं l यह एक दिन की पिकनिक के लिए बहुत अच्छी जगह है l
सर्दियों के महीनों में युस्मार्ग पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है l
6. Chashm-e-Shahi (चश्म-ए-शाही)
चश्मे-ए-शाही कश्मीर के सबसे खूबसूरत उद्यानों में से एक है l 108 मीटर लम्बा और 38 मीटर चौड़ा यह बाग़ एक एकड़ में फैला हुआ है, यह डल झील के दक्षिण पूर्वी किनारे पर स्थित है जिसे 1632 ई में मुग़ल सम्राट शाहजहां के शासन कल में बनवाया गया था l यह बाग़ तीन प्रसिद्व बाग़ों में से सबसे छोटा बाग़ है l इसे तीन स्तरों में बनाया गया है l नीचे डल झील और इसके चारो ओर बर्फ से ढकी पहाड़ियाँ इसे बहुत ही ख़ूबसूरत बनाती है l बग़ीचे का फ़ैलाव ईरानी वास्तुकला से मिलती है, जबकी इसकी डिज़ाइन फारशी प्रभाव देती है l कृतिम जल प्रणाली झरना और फौवारा इन तीन भागों में इसे विभाजित किया जाता है l बग़ीचे के पूर्व में फेयरी पैलेस है आप इसका भी आनंद ले सकते हैं
7. Pahalgam (पहलगाम)
पहलगाम कश्मीर में मौजूद एक ऐसी जगह है, जो कई सदियों से पर्यटन का सबसे पसंदीदा जगहों में से एक जगह बना हुआ है I यहाँ मौजूद हरे भरे पहाड़ पानी और प्राकृतिक सुंदरता इसे घूमने लायक जगह बनाती है I श्रीनगर के दक्षिण में लगभग 97 किलो मीटर की दुरी पर स्थित यह जगह लिद्दर नदी के तट पर पड़ता है I जो अपने आप में एक अनोखा एहसास देता है I पहलगाम कश्मीर में सबसे अधिक देखे जाने वाली जगहों में से एक है I पहलगाम जुलाई और अगस्त के महीने में शुरू होने वाली अमरनाथ की तीर्थ यात्रा के लिए भी प्रसिद्ध है यहाँ आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं I
वैसे तो यह पर्यटकों के लिए 12 महीने ही खुला रहता है I गर्मी में आप अप्रैल से सितम्बर तक जा सकते हैं, और सर्दी में जनवरी और फरवरी का महीना अच्छा मन जाता है I क्योंकि इस महीने में यहाँ आप को बर्फ देखने को मिलती है I
8. Jamia Masjid (जामिया मस्जिद)
जामिया मस्जिद श्रीनगर बस स्टैंड से 4 किलो मीटर की दुरी पर स्थित, यह मस्जिद बहुत ही शानदार है I इसका निर्माण 1400 ईस्वी में कश्मीर में सुल्तान सिकंदर के शासनकाल के दौरान किया गया था I यह मस्जिद श्रीनगर के पुराने शहर नौहट्टा के केंद्र में स्थित है I यह मस्जिद अपने खूबसूरती के लिए मशहूर हैI यह मस्जिद पर्यटक आकर्षणों में से एक मानी जाती है I यहाँ का शांति माहौल पर पर्यटकों को काफी लुभाती है I यह मस्जिद इंडो-सरसेन वास्तुकला 370 लकड़ी के खम्भों और शानदार आंगन के साथ डिज़ाइन किया गया हैI
यह मस्जिद श्रीनगर के वयस्त बाज़ारों के बीच स्थित है,लेकिन इस मस्जिद की वास्तुकला किसी को भी आश्चर्य चकित कर देती है I
9. Nishat Bagh (निशात बाग़)
निशात बाग़ यह बाग़ एक मुग़ल बाग़ है, जो श्रीनगर के करीब डल झील के पूर्वी किनारे पर बना है I यह कश्मीर घाटी का दूसरा सबसे बड़ा मुग़ल बाग़ है I निशात बाग़ से डल झील के साथ साथ बर्फ से ढकी पीर पंजाल पर्वत की चोटी का शानदार दृश्य दिखाई देता है I बगीचे के ठीक बीच में एक सुन्दर जल चैनल भी बहता है I निशात बाग़ में खिलते फूल पेड़ फ़व्वारे आदि शामिल है I
इस बाग़ में आप सैर सपाटा कर सकते हैं I इसकी खूबसूरती का आनंद ले सकते है, यहाँ बहती जल चैनल और फव्वारा बहुत ही सुन्दर दिखता है I इसका आनंद ले सकते हैं I
10. Betab Valley (बेताब वैली )
बेताब वैली जम्मू कश्मीर में मौजूद एक ऐसी घाटी जिसकी हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता आप को आश्चर्य कर देगी I बेताब घाटी दुनिया भर में मशहूर है, यहाँ देश विदेश से पर्यटक आते हैं I यहाँ 1983 में बॉलीवुड की फिल्म बेताब की सूटिंग हुई थी I तभी से इस घाटी का नाम बेताब वैली पड़ गया बेताब वैली नर्म घास के मैदान और हसीन पहाड़ियों से घिरी बहुत ही सुन्दर दिखती है I इसकी सुंदरता को देखने दूर दूर से टूरिस्ट आते हैं I यह वैली पहलगाम और चंदनवाड़ी के बीच पड़ती है I
घास के मैदान और चोटियों पर जमी बर्फ सैलानियों को काफी आकर्षित करती है I यहाँ किसी भी मौसम में जाया जा सकता है I
11. Aru Valley (अरु वैली )
अरु वैली कश्मीर में पर्यटकों सबसे लुभाने वाले स्थानों में से एक स्थान है I यहाँ की असाधारण सुंदरता पर्यटकों को एक अलग ही अनुभव देती है I दुनिया भर से हज़ारों की संख्या में रोमांच चाहने वाले लोग इस वैली में अनेक गतिविधियां करने आते हैं I अरु घाटी में कैंपिंग घुड़सवारी मछली पकड़ना और अन्य तरह की गतिविधियां यहाँ आम है I यहाँ ट्रैकिंग करना एक अलग ही अनुभव देता है यह क्षेत्र सर्दियों में स्किंग के लिए एक बेहतर जगह बन जाता है I
वैसे तो यहाँ किसी भी मौसम में आया जा सकता है I लेकिन अप्रैल से जून तक का मौसम सबसे अच्छा होता है I क्यूंकि इस महीने में यह घाटी पूरी तरह से खिली हुई होती है I
12. Indra Gandhi Tulip Garden (इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन)
इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन यह एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है I इस गार्डन में 68 वेरिएंट के 16 लाख ट्यूलिप के फूल लगाए गए हैं I जम्मू कश्मीर में मौजूद कई वादियां और घाटियां हैं I साल भर यहाँ दुनिया भर से पर्यटक आते हैं I इन सभी को नज़र में रखते हुए और पर्यटन स्थलों का बढ़ावा करते हुए श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन खोला गया है I गार्डन खुलते ही पर्यटकों की भरी भीड़ जुटती है यहाँ रंग बिरंगे लाल पीले नीले सफ़ेद और गुलाबी फूल खिले हुए हैं I
यह बाग़ पर्यटकों का आकर्षण बना हुआ है I इस बाग़ की खूबसूरती और यहाँ के रंग बिरंगे फूलों को देख सभी लोग इसके दीवाने हो जाते हैं Iयह गार्डन अप्रैल के महीने में ही खोली जाती है और यही समय कश्मीर आने का सबसे अच्छा समय माना जाता है I
13.Chandanwadi (चंदन वाड़ी )
चन्दन वाड़ी जम्मू कश्मीर में मौजूद पहलगाम से करीब 15 किलोमीटर की दुरी पर मौजूद है I यह बहुत ही शानदार और मनमोहक घाटी है I यहाँ मौजूद झील, झरने और बर्फ से ढके पहाड़ियां चंदनवाड़ी को बहुत ही खूबसूरत बनती है I चंदनवाड़ी हनीमून डेस्टिनेशन के लिए भी जाना जाता है I
इसकी खूबसूरती पुरे जम्मू कश्मीर में प्रशिद्ध है I चंदनवाड़ी धार्मिक महत्वा भी रखता है I हर साल यही से अमरनाथ की यात्रा शुरू होती है
चंदनवारी जाने का सबसे अच्छा समय मई से जुलाई के बीच है I क्युकी इस मौसम में आप को यहाँ मौजूद सब चीज़ देखने को मिल जायेगा I यहाँ की हरियाली झरने प्राकृतिक खूबसूरती और भी बहुत कुछ,सर्दियों में तो यहाँ ज्यादा बर्फ़बारी होने के कारण रास्ते बर्फ से ढक जाते है I जिससे यहाँ आने में दिक्कत होती है I
14. Amarnath Temple (अमरनाथ मंदिर)
अमरनाथ मंदिर श्रीनगर शहर से उत्तर पूर्व की ओर लगभग 135 किलोमीटर दूर हिमालय की पहाड़ियों में स्थित, यह मंदिर एक पवित्र स्थल है I जहाँ हिन्दू धर्म में भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर बहुत ही विख्यात है I अमरनाथ गुफा हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक है I यह गुफा हिन्दुओं के भगवान शिव की मूर्ति के दर्शन करने का अवसर प्रदान करती है Iयहाँ बर्फ से बानी मूर्ति को ‘चिराग’ कहा जाता है I
यहाँ की यात्रा जुलाई से लेकर अगस्त तक 2 महीने चलती है I
15. Wular Lake (वुलर झील)
वुलर झील श्रीनगर से 34 किलोमीटर उत्तर बांदीपुरा जिले में स्तिथ है, यह शानदार पहाड़ों और हरियाली के बीच में स्थित एशिया का सबसे मीठा पानी के झीलों में से एक है। इस झील में मछलियों के कई प्रजाति देखने को मिलती हैं। यहाँ और रहने के लिए हाउस बोट किराये पे ले सकते हैं। यहाँ की सुंदरता पर्यटकों को बहुत ही लुभाती है झील के किनारे मौजूद पेड़ पौधे और यहाँ की हरियाली लोगों के आँखों को बहुत ही ठंडक देती है। हर साल यहाँ हज़ारों के दाताद में पर्यटक आते है।
यहाँ आप फिशिंग कैंपिंग कर सकते हैं यहाँ होने वाली सनसेट पॉइंट आप को हैरान कर देंगी।
यहाँ आने का सबसे अच्छा मौसम अप्रैल से अक्टूबर तक को माना जाता है। इस मौसम इस की खूबसूरती बहुत ही ज्यादा निखरी होती है।
16. Anantnag (अनंतनाग)
अनंतनाग श्रीनगर से 53 किलोमीटर की दुरी पर स्थित यह कश्मीर के सबसे सुंदर शहरों में से एक शहर है। इसकी खूबसूरती कश्मीर को स्वर्ग बनाती है। इस शहर का इतिहास कई युगों पुराना मन जाता है। यहाँ पर्यटकों की संख्या भरी मात्रा में होती है। बर्फ से घिरी यहाँ की पहाड़ियां और इसके आस – पास मौजूद चिनार के पेड़ और यहाँ की हरियाली पर्यटकों को बहुत लुभाती है। यहाँ साफ़ और मीठा बहता झरना देखने में बहुत ही सुन्दर दिखता है,और इस जगह को और खूबसरत बनती है।अनंतनाग में घूमने की मशहूर जगहें मार्तंड सूर्य मंदिर, इश्मुकाम तीर्थ,झेलम नदियाँ,परिहस्पोरा टाउन,लालचौक,बेटिंगू का बाज़ार,मार्केट पार्क आदि है। जिसका अनुभव आप को हमेसा रहेगा।
यहाँ जाने का सबसे अच्छा मौसम गर्मियों का होता है गर्मियों में यह जगह पूरी तरह से खिला हुआ होता है। सर्दियों में यहाँ की तापमान -10 से निचे होने के कारण यहाँ बहुत बर्फ पड़ता है,और झीलें जम जाती हैं।
17. Vaishno Devi Temple (वैष्णो देवी मंदिर)
वैष्णो देवी मंदिर जम्मू में कटरा से 13.5 किलोमीटर दूर चित्रकूट पर्वत पर एक गुफा में वैष्णो देवी का मंदिर है। ऐसा माना जाता है की इस मंदिर का निर्माण 700 साल पहले एक ब्राह्मण पुजारी श्रीधार ने कराई थी। हर साल यहाँ हज़ारों लोग वैष्णो देवी की दर्शन करने के लिए आते हैं। नव रात्रि के समय यहाँ बहुत ज्यादा भीड़ होती है। अपनी मन्नत मांगने के लिए लोग यहाँ घंटों लाइन में लगे रहते हैं।
18. Pari Mahal (परी महल)
पारी महल जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में डल झील के पास स्थित है। परी महल पर्यटक स्थलों में से एक है। इस महल का निर्माण शाहजहाँ के सबसे बड़े बेटे दारा सिकोह द्वारा 1600 के दसक में बनवाया गया था। यहाँ मौजूद सुन्दर बागीचा इस महल की सोभा बढाती है। इस महल की संगरचना इस्लामी वास्तुकला और शैलियों से की गई है। जो उस शासनकाल में प्रचलित थी। पारी महल अपने खूबसूरती से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यहाँ शाम के समय जलने वाली लाइट देखने में बहुत ही सुन्दर दिखाई देती है।
19. Kupwara (कुपवाड़ा)
कुपवाड़ा श्रीनगर से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्थित कुपवाड़ा अपने घने पेड़ ढलान वाली पहाड़ियों घुमावदार घास हरी – हरी घाटियां तेज बहती नदियां झिलमिलाती झीलों के लिए मशहूर है। यह शहर बहुत ही खूबसूरत है यह जगह अपने खूबसूरती के लिए पुरे भारत और अन्य देश में विख्यात है।
यह ट्रैकिंग करने के लिए बहुत ही बहुत ही शानदार जगह है। कुपवाड़ा अपने सुन्दर घाटियों के लिए मशहूर है बंगस घाटी,लोलाब घाटी और सीमाब घाटी ये घाटियां पर्यटकों को अपनी तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित करती हैं। कुपवाड़ा में घूमने के लिए अन्य जगहें खीर भवानी मंदिर, बदरा काली मंदिर, जामिआ मस्जिद और ग़ाज़ी मस्जिद आदि पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।
कुपवाड़ा अपने घाटियों,धार्मिक स्थल और ट्रैकिंग आदि के लिए मशहूर है।
यहाँ जाने का सबसे अच्छा मौसम अप्रैल से अक्टूबर तक का होता है। अगर आप बर्फ़बारी का मज़ा लेना हो तो जनवरी और फ़रवरी में भी जा सकते हैं
20. Pulwama (पुलवामा)
पुलवामा श्रीनगर से 25 किलो मीटर की दुरी पर स्थित यह शहर कश्मीर का 6 सबसे बड़ा शहर है। पुलवामा को कश्मीर का राइस बाउल भी बोला जाता है। यहाँ मौजूद सेब के बगीचे झरने खूबसूरत घाटियां बर्फीले पहाड़ इस जगह को बहुत ही सुन्दर बनाते है। यहाँ सर्दियों में स्कीइंग ट्रैकिंग स्नोबोर्डिंग आदी गतिविधियां कर सकते हैं। पर्यटक अक्सर यहाँ खेल का मज़ा लेते हैं। आप अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ यहाँ आकर यहाँ का मौसम एन्जॉय कर सकते हैं ।
यहाँ और इसके आस पास की देखने वाली और भी जगह है, जहाँ आप जा सकते है :-अहरबल झरना,तरसर और मार्सर झील,कुंगवट्टन,जामा मस्कोसरनागझीलजिद शोपियां,अवंतीश्वर मंदिर,पायेर मंदिर,असर शरीफ पिंजुरा
यहाँ जाने का सबसे अच्छा मौसम अप्रैल से अक्टूबर का होता है। शर्दियों में यहाँ का तापमान कम होने से यहाँ बर्फ जम जाती है ।